No title

 आज हम जानेगें की Blogger Blog या Website पर Table Of Contents कैसे Add करें? पूरी जानकारी हिंदी में पढ़ सकते हैं.


Fgo
    Table Of Contents एक Blog या Website के लिए बहोत जरूरी होता है. Table of Content SEO (Search engine optimization) के लिए बहोत जरूरी हैं. 

    अगर आप अपने Blog/Website में Table Of Content लगाएंगे तो आपके Blog Post के Rank होने के ज्यादा chance होते हैं. Wordpress पर तो इसे add करना आसान हैं, आपको बस एक plugin install करना होता है और आपका काम हो गया. 

    लेकिन Blogger पर Table of Content को add करने के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी. लेकिन आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नही है, मैं आपको details में पूरी जानकारी दूँगा.

    Table of Contents क्या हैं?

    जब भी हम किसी बड़ी Website पर visit करते हैं, तो आपने देखा होगा कि Post/Article में जितनी भी Heading और SubHeading एक ही जगह पर दिखाई देती हैं. 

    इससे ये फायदा होता है कि आपको जिस भी बारे में जानकारी चाहिए, उस Heading पर click कर देना होता हैं. इसके बाद आप उसी Paragraph पर पहोच जाओगे. 

    Table of Contents की वजह से visitors को बड़े - बड़े article/posts नही पढ़ने पड़ते. Blog में table of contents add करने से आपका blog/website user friendly बन जाता है.

    इसकी वजह से ऐसे Article या Blog Posts Search Engine पर ज्यादा rank होते हैं.

    Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

    Previous Post Next Post